फर्जी शपथ पत्र बनाकर पासपोर्ट बनवाया, बिल्डर-अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज

11 आपराधिक मामलों के बावजूद पासपोर्ट जारी, पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर उठे सवाल

फर्जी शपथ पत्र बनाकर पासपोर्ट बनवाया, बिल्डर-अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चर्चित बिल्डर, जमीन कारोबारी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनेता के रूप में पहचान रखने वाले मनोज राजपूत के खिलाफ सुपेला थाना में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने अपने आपराधिक रिकॉर्ड को छिपाकर फर्जी शपथ पत्र के आधार पर पासपोर्ट हासिल किया। इस खुलासे के बाद पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।

दुर्ग। फिल्म अभिनेता, बिल्डर और जमीन कारोबारी के तौर पर पहचाने जाने वाले मनोज राजपूत के खिलाफ सुपेला थाना में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोज राजपूत ने अपने खिलाफ दर्ज 11 आपराधिक मामलों, जिनमें दुष्कर्म, पॉक्सो, धोखाधड़ी और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं, को छिपाते हुए फर्जी शपथ पत्र तैयार किया और पता बदलकर सुपेला थाना क्षेत्र में निवास दर्शाया। उन्होंने इस पते के आधार पर पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट प्राप्त की और पासपोर्ट बनवाने में सफलता हासिल कर ली।

यह मामला सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि जब पासपोर्ट के लिए स्पष्ट नियमों के तहत पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है, तो इतने गंभीर अपराधों से घिरे व्यक्ति को स्वीकृति कैसे मिली? क्या यह पुलिस की लापरवाही है या किसी प्रभाव का दुरुपयोग?

मनोज राजपूत मूल रूप से मोहन नगर थाना क्षेत्र का निवासी है, जहाँ उसकी आपराधिक छवि के चलते उसे गुंडा-बदमाश सूची में भी शामिल किया गया है। इसके बावजूद पते की हेराफेरी कर दूसरे थाना क्षेत्र से वेरिफिकेशन करवा लेना पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

 मनोज राजपूत कौन है?
मनोज राजपूत छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता और निर्माता के तौर पर सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा, वह जमीन व्यवसाय से भी जुड़े हैं। उनके खिलाफ पहले से ही दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। स्थानीय पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उनका नाम दुर्ग जिले के कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल किया गया है।