शोक समाचार: राममंदिर आंदोलन के सक्रिय कारसेवक बालकृष्ण भांडारे का निधन
संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक रहे, अंतिम यात्रा शनिवार दोपहर 12 बजे निकलेगी

भिलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री श्री बालकृष्ण भांडारे का शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को निधन हो गया। वे राममंदिर आंदोलन के सक्रिय कारसेवक के रूप में भी जाने जाते थे और संगठनात्मक गतिविधियों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे।
उनकी अंतिम यात्रा शनिवार, 26 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे उनके निवास स्थान—संयुक्त भवन, कुरूद रोड, कोहका से रामनगर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
स्व. भांडारे, महेश भांडारे के भाई, आनंद भांडारे के पिता तथा उज्जवल और स्वप्निल भांडारे के चाचा थे। उनके निधन से परिवार, संगठन एवं समाज में गहरा शोक व्याप्त है।