श्याम मंदिर चोरी कांड का पर्दाफाश: 27 लाख की संपत्ति बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ पुलिस का नौ दिवसीय ऑपरेशन सफल, ओडिशा बार्डर से मास्टरमाइंड धराया; आस्था पर हमला करने वालों को नहीं मिला बचने का मौका
रायगढ़ के प्रतिष्ठित श्री श्याम मंदिर से हुई 27 लाख की चोरी के मामले में रायगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई पूरी संपत्ति बरामद कर ली है। यह कार्रवाई पुलिस की सजगता, तकनीकी दक्षता और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण बन गई है।
रायगढ़। श्री श्याम मंदिर से सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी की चोरी की गुत्थी रायगढ़ पुलिस ने सुलझा ली है। करीब 27 लाख रुपये मूल्य की धार्मिक संपत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सारथी यादव समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएसपी, सीएसपी, पांच थाना प्रभारी, साइबर सेल, ACCU और विशेष टीमों के संयुक्त प्रयास से संभव हो सकी।
गहन छानबीन, तकनीकी जांच और फील्ड दबिश ने दिलाया सफलता
13-14 जुलाई की रात हुई इस चोरी में आरोपी मंदिर का ताला तोड़कर गर्भगृह में घुसा और सोने का मुकुट, हार, कुंडल, छत्र सहित करीब 25 लाख के आभूषण और दानपेटी से 2 लाख नकद चुराकर रेलवे ट्रैक के रास्ते फरार हो गया।
पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, 1.25 लाख मोबाइल नंबरों की जांच की और डिजिटल साक्ष्य, पुराने अपराधियों की सूची, और सोशल मीडिया की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई।
मुख्य आरोपी ओडिशा बॉर्डर से गिरफ्तार
मुख्य आरोपी सारथी यादव की पहचान सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों और जनसहयोग से हुई। वह ओडिशा बॉर्डर के पास छिपा मिला। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने पत्नी और दोस्तों की मदद से इस चोरी की योजना बनाई थी। चोरी के बाद उसने माल छिपाया और बांटा, जिसमें उसकी पत्नी, दो स्थानीय साथी और ओडिशा के दो युवक शामिल थे।
क्या बरामद हुआ: सोने का मुकुट, हार, कुंडल, 4 नग छत्र, 10,000 रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त रॉड, मोटरसाइकिल, वारदात के समय पहना गया टी-शर्ट, कुल मूल्य: ₹26.80 लाख
इस केस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। IG डॉ. संजीव शुक्ला और SP श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में चला यह ऑपरेशन, आस्था पर हमले के खिलाफ एक मजबूत और प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।