भिलाई में PWD अफसर के बेटे ने की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

साईं नगर स्थित घर में फंदे से लटका मिला 26 वर्षीय इंद्रप्रीत का शव; आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं

दुर्ग जिले के भिलाई शहर में एक हृदयविदारक घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। PWD के SDO जनरल सिंह सैनी के 26 वर्षीय बेटे इंद्रप्रीत सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब सामने आई जब वह घर पर अकेला था। परिवार और आसपास के लोग इस दुखद खबर से सदमे में हैं।

भिलाई। भिलाई के साईं नगर क्षेत्र में 23 जुलाई को एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। 26 वर्षीय इंद्रप्रीत सिंह सैनी का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर कृषि विषय में उच्च शिक्षा ले रहा था।

चुनरी के फंदे पर लटका मिला शव।

जानकारी के अनुसार, इंद्रप्रीत सुपेला थाना क्षेत्र के साईं नगर में अकेला रह रहा था। उसके पिता जनरल सिंह सैनी लोक निर्माण विभाग (PWD), जगदलपुर में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं और मां शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के समय वह घर पर अकेला था। जब परिजनों ने उसका फोन नहीं उठाया, तो पड़ोसियों से संपर्क किया गया। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांककर देखा गया, जहां वह फांसी पर लटका मिला।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामले की जानकारी मिलते ही माता-पिता तुरंत जगदलपुर से भिलाई रवाना हुए। शाम को जब वे पहुंचे तो घर का माहौल मातम में बदल गया। मां बेटे की मौत की खबर से बेसुध हो गईं, वहीं पिता गहरे सदमे में हैं।

परिजनों के अनुसार, इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और हमेशा शांत और संयमी स्वभाव का था। उसने कभी किसी मानसिक तनाव या परेशानी का ज़िक्र नहीं किया था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है और मोबाइल व निजी डायरी आदि को जब्त कर पड़ताल की जा रही है।