भिलाई इस्पात संयंत्र में राजभाषा समिति की 149वीं समीक्षा बैठक आयोजित
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने हिंदी में कार्यालयीन कार्य को शत-प्रतिशत करने का दिया संदेश

भिलाई इस्पात संयंत्र की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 149वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक 25 जुलाई 2025 को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही और हिंदी में शासकीय कार्यों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया।
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 149वीं तिमाही समीक्षा (ई) बैठक 25 जुलाई 2025 को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, विभाग प्रमुख तथा राजभाषा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री पवन कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिकतम प्रयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि “छोटे प्रयास भी बड़ा परिणाम ला सकते हैं। हमें मिलकर प्रयास करना है कि हिंदी पखवाड़ा के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।”
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने बैठक की शुरुआत में कार्यपालक निदेशक का स्वागत किया और महाप्रबंधक (संपर्क, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आगामी हिंदी दिवस, हिंदी पखवाड़ा और वार्षिक हिंदी पुरस्कार समारोह के सफल आयोजन का विश्वास जताया।
उप प्रबंधक (राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने पिछली बैठक की कार्यसूची पर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही आगामी तिमाही के लिए पत्राचार की हिंदी प्रगति रिपोर्ट और योजनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि कई विभागों ने शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।
बैठक के अंत में हिंदी के प्रयोग को लेकर सभी अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया गया और यह संकल्प लिया गया कि संयंत्र में राजभाषा के प्रगति पथ को और गति प्रदान की जाएगी।