आरसीएल विभाग में कर्म शिरोमणि सम्मान समारोह संपन्न

छह कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र से किया गया सम्मानित

आरसीएल विभाग में कर्म शिरोमणि सम्मान समारोह संपन्न

 भिलाई इस्पात संयंत्र के आरसीएल विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को पहचान देने के उद्देश्य से एम एंड यू-मानव संसाधन द्वारा "कर्म शिरोमणि पुरस्कार समारोह" का आयोजन किया गया। समारोह में अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक के छह कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रिसर्च एंड कंट्रोल लैब (आरसीएल) विभाग में कार्यरत कर्मियों के लिए "कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह" का आयोजन संयंत्र के एम एंड यू सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री राहुल श्रीवास्तव रहे।

समारोह में अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न कर्मचारियों को "कर्म शिरोमणि सम्मान" से नवाजा गया:

  • श्रीमती निर्मला बाई
  • श्री मो. हनीफ
  • श्रीमती प्रीती रावत
  • श्री संतोष कुमार पटनायक
  • श्री राजरत्नम देवांगन
  • श्री राकेश कुमार पुष्पकर

पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक विजेता को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र और मिठाई का कूपन प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, "सेल-भिलाई की सफलता में कर्मियों का समर्पण ही असली पूंजी है। यदि वे सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण में कार्य करें, तो संयंत्र की गुणवत्ता व उत्पादकता दोनों को नई ऊंचाई मिलती है।" उन्होंने अनुभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थों के अच्छे कार्य की पहचान कर उन्हें प्रेरित करने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-एम एंड यू) श्री बी. गोपाल राव ने किया। समारोह में मानव संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कर्म शिरोमणि पुरस्कार का उद्देश्य है — सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संसाधनों के प्रभावी उपयोग द्वारा संगठन के लक्ष्यों की पूर्ति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मठ, नवाचारी और प्रेरणादायी कर्मचारियों को पहचान देना।