रायपुर के 12 जुआरी दुर्ग में गिरफ्तार.....जमराव में लगता था जमावड़ा, 11 मोबाइल और 85 हजार नगद जब्त

दुर्ग जिले में अमलेश्वर पुलिस ने रायपुर के 12 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। उनके पास से 11 मोबाइल और 85 हजार रुपए नगद जब्त किया है। राजधानी से कई रईसजादे यहां जुआ खेलने आते हैं।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि जमराव के पास खारून नदी के किनारे बने गौठान के पास खुले मैदान में जुआ चलता है। इस पर पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने इन्हें पकड़ने के लिए योजना बनाई। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस की टीम ने जमराव गांव में घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को आता देख जुआरी पैसे और सामान छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
रायपुर के ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- राजा बघेल (38 साल) निवासी सतनामी मोहल्ला सरकारी कुंआ के पास तेलीबांधा रायपुर।
- अनिल कुमार सिंह (60 वर्ष) निवासी गोकुल नगर रोड मोतीनगर टिकरापारा रायपुर।
- मनोज यादव (37 वर्ष) निवासी मुक्ति धाम के सामने तेलीबांधा रायपुर।
- अजय कारवानी (47 साल) निवासी सिंधी कालोनी गली नं. 03 तेलीबांधा रायपुर।
- गब्बर उर्फ शेख बाबुद्दीन (49 साल) निवासी राजा तालाब नुरानी चौक सिविल लाईन रायपुर।
- विवेक पाण्डेय (34 साल) निवासी सिंधी कालोनी गली नं. 05 रेवणी कारखाना के बाजु तेलीबांधा रायपुर।
- सौरभ जैन (35 साल) निवासी राजेन्द्र नगर सरोज नर्सिंग होम के पास रायपुर।
- नसीर खान (47 साल) निवासी सेन्चुरी कालोनी सेक्टर 4 शिव मंदिर के पीछे डीडीनगर रायपुर।
- शुभम कुर्रे (28 साल) निवासी सतनामी बस्ती सिंगल जैतखाम तेलीबांधा रायपुर।
- गुलाब दास मारकण्डे (30 साल) निवासी सतनामी बस्ती सिंगल जैतखाम तेलीबांधा रायपुर।
- मोहित यादव (18 साल) सुन्दर नगर डगनिया सरकारी स्कुल के पास रायपुर।
- विश्वनाथ पाण्डेय (30 साल) निवासी श्याम नगर कृष्ण मंदिर तेलीबांधा रायपुर।