भिलाई टाउनशिप के मकानों की रजिस्ट्री शुरू:लाभार्थी ने कहा नए दर पर लगते 5 लाख, पुराने रेट पर 35 हजार रुपए में हुई रजिस्ट्री

भिलाई टाउनशिप में बीएसपी के लीज आवंटित मकानों की रजिस्ट्री होना 12 जुलाई से शुरू हो गई है। पहले दिन 7 लोगों की रजिस्ट्री हुई। रजिस्ट्री कराकर बाहर लौटे सेक्टर 5 निवासी भूपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2002 की दर से रजिस्ट्री कराई। इसमें उन्हें 35 हजार रुपए का खर्च आया। अगर यही रजिस्ट्री नए दर पर होती तो उन्हें 5 लाख रुपए लगते। उन्होंने कहा कि टाउनशिप वासियों ने एक बड़ी लड़ाई जीती है। ये लड़ाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल के सहयोग के बिना नहीं जीती जा सकती थी। भूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने रिटायरमेंट के बाद 30 साल के लीज पर मकान तो ले लिया था, लेकिन हर यही डर सताता था कि 30 साल बाद लीज रिन्युवल होगी की नहीं। कहीं उन्हें अपना मकान छोड़ना तो नहीं पड़ेगा।
महापौर और विधायक ने वादा किया वो ये लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा किया और आज हमें अपने मकान का हक मिल सका है। अरविंद कुमार बंछोर ने बताया कि 22 साल बाद घर का मालिकाना हक मिल गया। काफी अच्छा लग रहा है। ये बड़ी जीत है। पहले दिन बुधवार को 7 लीज आवासों की रजिस्ट्री की गई। इसमें राम जसपाल, मनसिंह ठाकुर, रापी शर्मा, बीपी वर्मा, अरविंद बंछोर, यूएस तिवारी और पीके राय का नाम शामिल है।
रजिस्ट्री शुरू होने के पहले ही विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल जिला पंजीयक कार्यालय पहुंचे। वहां पहला पंजीयन राम जसपाल ने करवाया। वहीं सबसे पहली रजिस्ट्री जसवंत सिंह ने कराई। रजिस्ट्री को लेकर टाउनशिप में काफी उत्साह का माहौल है। पहले ही दिन सेकड़ों की संख्या में टाउन शिप के लोग अपने आवासो का पंजीयन करवाने के लिए पहुंचे थे। सभी एक दूसरे को बधाई देने में लगे थे।
विधायक और महापौर ने कहा आज हमारे लिए बड़ा दिन
लोगों की रजिस्ट्री करवाने के लिए पंजीयन कार्यालय पहुंचे महापौर नीरज पाल ने की भिलाई के लोग काफी खुश हैं। आज सभी के लिए काफी बड़ा दिन है कि विधायक देवेंद्र यादव के प्रयास और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इतना बड़ा कार्य हो रहा है। वहीं विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जो काम 15 सालों तक राज्य में शासन करने वाली भाजपा नहीं कर पाई उसे मुख्यमंत्री ने कर दिखाया है। एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये साबित किया है कि भूपेश है तो भरोसा है।