नागपुर से दुर्ग में ब्राउन शुगर की सप्लाई:एक तस्कर गिरफ्तार, दो दिन में साढ़े 3 लाख से अधिक का नशा जब्त

दुर्ग पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार शनिवार को ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8.73 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। घटना सुपेला थाना क्षेत्र के दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान के पास की है। टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी, कि एक युवक दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान सुपेला के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा है। उसके पास किसी तरह का नशीला पदार्थ है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सदेश मेश्राम (28 साल) निवासी टीचर कॉलोनी छोटा भवानी नगर सरस्वती नगर रायपुर होना बताया। तालाशी लने पर सदेश के कब्जे से 18 नग ब्राउन शुगर पुड़िया जब्त किया गया। जिसकी बाजारी कीमत 19 हजार रुपए है।
नागपुर से लाता था ब्राउन शुगर
पुलिस ने रात में आरोपी से पूछताछ किया कि वो ब्राउन शुगर कहां से लाता था और उसके नेटवर्क में कितने लोग है। आरोपी ने बताया कि वो नागपुर से ब्राउन शुगर को लाकर यहां सप्लाई करता है। दुर्ग जिले में नागपुर से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले कई आरोपी अब तक पकड़ा चुका है। पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दुर्ग जिले में दो दिन पहले 11 जनवरी को दुर्ग मोहन नगर पुलिस ने अजय सोनानी (25 वर्ष) निवासी कामठी रनराणा, थाना कामठी, नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया था। अजय के कब्जे से ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजन 380 ग्राम जब्त की गई थी। उसकी बाजारी कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है।