शिव महापुराण कथा के आमंत्रण में प्रशासनिक अधिकारियों को ससम्मान निमंत्रण

भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से गूंजेगा हर-हर महादेव, आयोजन के लिए आईजी, कलेक्टर और एसपी को भेजा गया आमंत्रण

शिव महापुराण कथा के आमंत्रण में प्रशासनिक अधिकारियों को ससम्मान निमंत्रण

भिलाई की आध्यात्मिक फिज़ाओं में एक बार फिर शिवभक्ति की अनुगूंज सुनाई देगी। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 30 जुलाई से 5 अगस्त तक जयंती स्टेडियम, सिविक सेंटर में श्री शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। कथा के आयोजक दया सिंह ने इस पुण्य आयोजन के लिए दुर्ग रेंज आईजी, कलेक्टर और एसपी को ससम्मान आमंत्रण पत्र भेंट किया।

भिलाई। भिलाई की धरती पर एक बार फिर शिवभक्ति की अलौकिक वर्षा होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिव कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक जयंती स्टेडियम, सिविक सेंटर में श्री शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे।

इस आयोजन को भव्य रूप देने हेतु भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं बोल बम समिति के संस्थापक श्री दया सिंह ने दुर्ग रेंज के आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, और एसपी श्री विजय अग्रवाल से भेंट कर उन्हें सपरिवार कथा में आमंत्रित किया।

दया सिंह ने इस कथा को एक आध्यात्मिक चेतना का पर्व बताते हुए कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामूहिक आत्मकल्याण का माध्यम बनेगा। उन्होंने सभी शिवभक्तों से सपरिवार उपस्थित होकर महादेव की महिमा का अनुभव करने की अपील की।

उन्होंने श्रद्धापूर्वक कहा— “यह आयोजन महादेव की कृपा से हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और आध्यात्मिक बल लेकर आएगा। हर शिवभक्त का स्वागत है।”