10 वर्षों से काम कर रहा मजदूर ही निकला चोर: अल्ट्राटेक सीमेंट गोदाम में नकदी चोरी का खुलासा

  • गोदाम के ऑफिस का ताला तोड़ कर ₹84,400 की नकदी चोरी
  • आरोपी से ₹69,300 नकद बरामद, ₹15,100 खर्च करने की बात कबूली
  • आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

दुर्ग-धमधा रोड स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट गोदाम में नकदी चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने 10 वर्षों से गोदाम में कार्यरत मजदूर को ही आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गोदाम के ऑफिस का दरवाजा तोड़कर नकदी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के घर से ₹69,300 बरामद किए हैं।

दुर्ग | चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने अल्ट्राटेक सीमेंट गोदाम में हुई नकदी चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पिछले 10 वर्षों से उसी गोदाम में मजदूर के रूप में काम कर रहा था।

दिनांक 6 और 7 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर ने गोदाम के ऑफिस का प्लाई का दरवाजा तोड़कर टेबल के ड्रॉअर में रखे ₹84,400 की नकदी चोरी कर ली थी। इस मामले में अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से प्रार्थी ऋषि अग्रवाल ने 8 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजेन्द्र ठाकुर, जो कि गोदाम में ही मजदूरी करता था, संदेह के घेरे में है। कड़ी पूछताछ पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वह जानता था कि पेमेंट के बाद बची नकदी ऑफिस के ड्रॉअर में रखी जाती है। उसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी ने बताया कि उसने ₹15,100 खर्च कर दिए हैं, जबकि ₹69,300 घर में छिपाकर रखे थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 258/2025, धारा 305(ए), 331(4) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।