महामृत्युंजय धाम में शुरू हुआ तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक, भक्तों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
108 शिवलिंगों और सहस्त्र रुद्राक्ष से होगा अभिषेक, दक्षिण भारत से आए वेदज्ञ पंडित करवा रहे हवन-पूजन

श्रावण मास के पावन अवसर पर रिसाली स्थित महामृत्युंजय धाम में सोमवार से तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। विशेष पूजा में श्रद्धालु भारी संख्या में जुटे, जहाँ शिवभक्ति की गूंज के साथ विधिपूर्वक हवन एवं दोष निवारण अनुष्ठान प्रारंभ हुए।
भिलाई। इस्पात नगर रिसाली के साईं मंदिर परिसर के समीप स्थित महामृत्युंजय धाम में श्रावण मास के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक का आरंभ सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधिविधान से किया गया।
सुबह 9 बजे से शुरू हुई पूजा में शिवभक्तों ने रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। यह अनुष्ठान प्रतिदिन दो सत्रों में सम्पन्न होगा—प्रातः 8 से 12 बजे तक तथा सायं 5 से 7 बजे तक।
पंडित आचार्य श्रीनिवासुलू ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अनुष्ठान के अंतर्गत 108 शिवलिंगों से महारुद्राभिषेक किया जाएगा और रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग का भी विशेष पूजन होगा। इस अवसर पर कालसर्प दोष, पितृदोष एवं मांगलिक दोष निवारण के लिए विशेष हवन-पूजन संपन्न होगा।
दक्षिण भारत से पधारे विद्वान पंडितों की टीम इस धार्मिक अनुष्ठान को विधिपूर्वक सम्पन्न करवा रही है। आयोजन समिति ने अधिकाधिक श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने तथा भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।