खारून नदी में डूबे किशोर का शव SDRF टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बाहर

दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जमराव में हुई घटना, SDRF के गोताखोरों ने शव बरामद कर सौंपा पुलिस को

जिला दुर्ग के ग्राम जमराव में खारून नदी में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही SDRF दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कठिन खोज के बाद शव को नदी से बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंपा।

दुर्ग । जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमराव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर की खारून नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम दुर्ग के माध्यम से प्राप्त होते ही जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्रीमान नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।

SDRF टीम में शामिल अनुभवी डीप डाइवर्स इंद्रपाल यादव, राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल ने दो घंटे तक निरंतर प्रयास कर गहराई में खोजबीन की और किशोर के शव को नदी से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। शव को आवश्यक प्रक्रिया के तहत स्थानीय पुलिस को सौंपा गया।

मृतक की पहचान आशीष सरोज, पिता पंकज सरोज, उम्र 15 वर्ष, निवासी बजरंग नगर, वार्ड क्रमांक 37, रायपुर के रूप में हुई है।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। SDRF दुर्ग की तत्परता और समर्पण ने एक बार फिर साबित किया कि आपदा की घड़ी में यह बल हमेशा तैयार है।