भिलाई के अनुपम को मिला बॉलीवुड का सम्मान, "मेट्रो... इन दिनों" टीम से मिला हस्ताक्षरित पोस्टर और पुरस्कार
T-Series द्वारा आयोजित "ज़माना लगे" म्यूज़िक कॉन्टेस्ट में देशभर से लाखों प्रतिभागियों में भिलाई के बेटे अनुपम भट्टाचार्य ने हासिल किया तीसरा स्थान

मुंबई में आयोजित "T-Series ज़माना लगे म्यूज़िक कॉन्टेस्ट" में भिलाई के युवा कलाकार अनुपम भट्टाचार्य ने देशभर के लाखों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग बसु, संगीतकार प्रीतम और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की ओर से हस्ताक्षरित मेगा पोस्टर और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
भिलाई । शहर के युवा संगीत प्रतिभा अनुपम भट्टाचार्य ने एक बार फिर भिलाई का नाम रोशन किया है। उन्होंने मुंबई में आयोजित T-Series के "ज़माना लगे म्यूज़िक कॉन्टेस्ट" में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लाखों प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जो 20 जून को शुरू हुई थी और 9 जुलाई को परिणाम घोषित किए गए।
प्रतियोगिता के अंतर्गत फिल्म "मेट्रो... इन दिनों" के लोकप्रिय गीत "ज़माना लगे" का कवर प्रस्तुत करना था, जिसे मूल रूप से अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने गाया है। इस गीत को संगीतबद्ध किया है प्रीतम ने और इसके बोल लिखे हैं कैसर उल जाफरी एवं संदीप श्रीवास्तव ने।
पुरस्कार स्वरूप अनुपम को फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु, संगीत निर्देशक प्रीतम, और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट द्वारा हस्ताक्षरित एक विशेष मेगा पोस्टर और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। अपनी इस उपलब्धि पर उत्साहित अनुपम ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं। मुझे अब और मेहनत करने की प्रेरणा मिली है और मैं मुंबई में रहते हुए संगीत की दुनिया में अपना स्थान बनाने का संकल्प दोहराता हूं।”
अनुपम भट्टाचार्य ने खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त की है और बीते कुछ वर्षों से मुंबई में रहकर संघर्षरत हैं। वे मुंबई, पुणे, लोनावाला जैसे शहरों में निजी शो करते हैं, साथ ही ताज होटल, मुंबई में भी प्रस्तुति दे चुके हैं।
बताया गया कि अनुपम द्वारा प्रस्तुत किए गए कवर गीत की मिक्सिंग सुदीप जाटव ने की है।
उनकी इस उपलब्धि से पूरे भिलाई में खुशी का माहौल है और संगीत प्रेमियों को उनसे और भी ऊंची उड़ान की उम्मीद है।