खास समाचार : शोभायात्रा में उत्पात मचाने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, चाकू के साथ दबोचे गए आरोपी

जामुल पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात टली, सभी आरोपी जेल भेजे गए | पहले भी हैं आपराधिक रिकॉर्ड

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान उत्पात मचाने और युवक को चाकू दिखाकर धमकी देने वाले चार युवकों को जामुल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के पास से धारदार हथियार बरामद किए गए हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

भिलाई। दिनांक 14 अप्रैल 2025 की रात करीब 10 बजे शोभायात्रा जब जामुल स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंची, तभी चार युवक—राजेश कुमार, सूरज पासवान, चन्द्रप्रकाश ढीमर और करण कुमार—वहाँ पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। इनकार करने पर आरोपियों ने छोटू निर्मलकर नामक युवक से मारपीट की और पेट पर बटनदार चाकू अड़ाकर धमकी दी।

पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर थाना जामुल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरीश पाटिल के दिशा-निर्देशन में तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो धारदार चाकू बरामद किए हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

???? आरोपियों की जानकारी और कार्रवाई:

  • अपराध क्रमांक: 200/2025
  • धारा: 119(1), 296, 3(5) BNS एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट
  • बरामदगी: 2 नग धारदार चाकू

गिरफ्तार आरोपी:

  • राजेश कुमार (21) निवासी श्रमिक नगर, जामुल
  • चन्द्रप्रकाश ढीमर (19) निवासी एफसीआई गोदाम, हथखोज
  • सूरज पासवान (22) निवासी शीतला पारा, हथखोज
  • करण कुमार उर्फ लखा (20) निवासी शीतला पारा, भिलाई-3

???? पुलिस टीम का योगदान:
थाना प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, जी. सामुएल, अतुल यादव और चंदन सिंह की सक्रिय भूमिका रही।