दुर्ग में सिविल डिफेंस सेमिनार आयोजित, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की दी गई गहन जानकारी
एनसीसी और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की सक्रिय भागीदारी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों ने दिया रेस्क्यू डेमो
दुर्ग संभाग में नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु सिविल डिफेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय की उपस्थिति और विशेषज्ञ अधिकारियों के मार्गदर्शन में युवाओं को आपदा प्रबंधन, युद्ध जैसी परिस्थितियों में वॉलंटियर्स की भूमिका और आग से बचाव जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
दुर्ग। दुर्ग संभाग में एसडीआरएफ, नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा द्वारा एक दिवसीय सिविल डिफेंस सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री कलेक्टर महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं संभागीय सेनानी श्रीमती अनिमा कुजूर के निर्देशन और जिला सेनानी नागेन्द्र कुमार सिंह व सिविल डिफेंस अधिकारी श्री शेखर बोरवकर के सहयोग से यह आयोजन प्रभावी रूप से संपन्न हुआ।
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को युद्ध या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैयार करना था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार आपदा की स्थिति में नागरिक स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। एनसीसी कैडेट्स और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। एसडीआरएफ टीम ने आग से बचाव का जीवंत डेमो प्रस्तुत किया, जिसमें उपस्थित छात्रों और वॉलंटियर्स को भी रेस्क्यू तकनीकों का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ, जिसमें युवाओं ने देशसेवा की भावना के साथ आपदा प्रबंधन में सहभागी बनने की शपथ ली।