खास समाचार : भिलाई में बेकाबू कार ने मचाई तबाही: पान ठेला और समोसे की दुकान को रौंदा, बाल-बाल बचे लोग
सेक्टर-6 बी मार्केट में केनरा बैंक के पास हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार ने उड़ाई दुकानों की धज्जियाँ, चालक और युवती मौके से फरार
दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर-6 बी मार्केट में तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया। केनरा बैंक के पास एक अनियंत्रित कार ने पान ठेले और दो समोसे की दुकानों को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकानें बंद थीं, वरना कोई बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। घटना के बाद कार चालक और उसके साथ मौजूद युवती मौके से फरार हो गए।
भिलाई/दुर्ग। तेज रफ्तार का आतंक एक बार फिर भिलाई की सड़कों पर देखने को मिला। सोमवार की शाम सेक्टर-6 स्थित बी मार्केट के समीप, केनरा बैंक के पास एक कार बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और सड़क किनारे खड़ी पान की दुकान और दो समोसे ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और परखच्चे उड़ गए।
हादसे के समय पान की दुकान बंद थी और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका आमतौर पर व्यस्त रहता है और दिन के समय यह दुर्घटना गंभीर जानलेवा साबित हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार में सवार युवक और युवती गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार का नंबर पुलिस को मिल चुका है और वाहन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग न सिर्फ वाहन चालक के लिए, बल्कि आमजन के लिए भी जानलेवा बन सकती है। समय रहते यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी घटनाएं और भी दोहराई जा सकती हैं।