दुर्ग में पारिवारिक रंजिश का खूनी अंत: वर्कशॉप विवाद में भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

मोटर वर्कशॉप की ज़मीन और काम को लेकर हुआ विवाद, चाचा-भतीजे के बीच बढ़ी कहासुनी ने ली जानलेवा मोड़, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब मामूली कहासुनी जानलेवा हमले में बदल गई। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक मोटर वर्कशॉप में चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है।

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार की सुबह एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जहां 22 वर्षीय अंकित शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के सगे चाचा गिरधारी शर्मा और उनके बेटे उदय शर्मा ने एक पुराने विवाद और वर्कशॉप में काम को लेकर झगड़े के बाद हमला किया।

घटना के वक्त अंकित अपने छोटे भाई के साथ ‘बालाजी मोटर वर्कशॉप’ में काम कर रहा था। तभी गिरधारी और उदय वहां पहुंचे और तीखी बहस के बाद स्टील पाइप और घूंसे-लातों से हमला कर दिया। हमले में अंकित के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से बीएम शाह अस्पताल सुपेला रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि मौत सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से हुई है। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने हत्या और मारपीट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

गिरफ्तारी की कार्रवाई: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गिरधारी शर्मा को उतई क्षेत्र से और उदय शर्मा को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी अब न्यायिक हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।