नशा मुक्त समाज की ओर एक और कदम : अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार
"ऑपरेशन विश्वास" अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 12 पौवा देशी शराब और नकद रकम जब्त

दुर्ग। नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे "ऑपरेशन विश्वास" अभियान के अंतर्गत सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक को शराब सहित गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंजपारा नदी रोड, नयापारा तिराहा दुर्ग के पास एक युवक शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अमन यादव (23 वर्ष), निवासी शिवपारा, वार्ड 33 को मौके से पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी के पास से 12 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत ₹960/-) और विक्रय की रकम ₹210/- सहित कुल ₹1170/- की सामग्री जब्त की। आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस टीम की सक्रियता ने फिर किया भरोसा कायम
इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर नेताम, प्र.आर. छत्रपाल नेताम और आरक्षक श्रीराम की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि “शहर में नशे की रोकथाम और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।”