डिप्लोमा इंजीनियरों ने फहराया तिरंगा
भिलाई इस्पात संयंत्र के डिप्लोमा इंजीनियरों ने अपने डिप्लोमा इंजीनियर से एसोसिएशन ऑफिस प्रांगण सेक्टर 7 में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया सैकड़ो की संख्या में डिप्लोमा इंजीनियर हुए सामिल

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त के दिन पूरे भिलाई में त्यौहार और जश्न का माहौल था इसमें डिप्लोमा इंजीनियर भी पीछे नहीं थे भिलाई के डिप्लोमा इंजीनियरों ने अपने ऑफिस में बड़ी धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अथिति पी के दास पूर्व महासचिव डेब ,पूर्व डेफी प्रेसीडेंसी नरेंद्र राव पूर्व डेब महासचिव श्री बरार जी एवं पूर्व डेब एवं संगठन के संरक्षक श्री शैलेन्द्र शुक्ला एवं डिप्लोमा इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा , सहित सैकड़ो में डिप्लोमा इंजीनियर शामिल हुए इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर के पूर्व महासचिव श्री अभिषेक सिंह, अजय तमुरिया शिव शंकर तिवारी, मनीष यादव,रमेश साहू मोहम्मद रफी, उषाकर चौधरी संतु ,कुलेश्वर किरण ,सुदर्श ठाकुर खुशबू कुमार,,सोनू मेहता, अभिषेक सिंह,लुमेश कुमार,सहित डिप्लोमा इंजीनियर संगठन के अन्य कार्यकारी मौजूद थे .
इस अवसर पर डेब अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी ने कहा कि जिस तरह से देश को आजाद करने में एक लगातार संघर्ष और एक जूता की जरूरत पड़ी श्री अभिषेक सिंह ने बताया डिप्लोमा इंजीनियरों को भी अपने मुद्दों को हल करने में लगातार मेहनत और संघर्ष और एकता की जरूरत है इसे के बल पर हम आज सभी संगठीत है .
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ने कुछ ना कुछ दो-दो शब्द कहा और सभी ने एक और में कहा कि भिलाई स्टील प्लांट में कार्य करके भिलाई स्टील प्लांट को आगे बढ़कर राष्ट्र सेवा की दिशा में एक कदम बढ़ाना है इसीलिए सभी लोग संयंत्र के साथ-साथ समाज सेवा अन्य कार्य से लग रहे डिप्लोमा इंजीनियर संगठन सदैव डिप्लोमा इंजीनियर के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है डिप्लोमा इंजीनियरों के कैरियर एवं उनके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।