ग्राम मुड़पार में युवक की निर्मम हत्या, नाबालिग पर हत्या का संदेह – गांव में दहशत का माहौल
40 वर्षीय सचिन यादव की सिर कुचलकर हत्या, पूर्व विवाद बना कारण; पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की ग्राम पंचायत मुड़पार में 9 मई को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव के निवासी सचिन यादव (40) की उनके घर के पास ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के पीछे गांव के ही एक नाबालिग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
दुर्ग (मुढपार)। ग्राम पंचायत मुड़पार में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही निवासी 40 वर्षीय सचिन यादव का शव उनके घर के पास लहूलुहान हालत में पाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या किसी भारी हथियार से सिर पर वार करके की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस जघन्य कृत्य के पीछे गांव के एक नाबालिग युवक का हाथ होने की आशंका है, जिससे मृतक का पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि सचिन ने स्वयं नाबालिग को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन बात बिगड़ गई और उसने अचानक हमला कर दिया।
घटना स्थल मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित था, इसके बावजूद परिवार को देर तक वारदात की खबर नहीं लग पाई, जो पुलिस के लिए जांच का अहम बिंदु बन गया है।
मृतक सचिन यादव गांव में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे और बैगा के रूप में भी उनकी सामाजिक पहचान थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। संदिग्ध नाबालिग की पहचान कर ली गई है तथा उससे संबंधित कानूनी प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और लोग इस निर्ममता से स्तब्ध हैं।