जो नागरिक मतदान करेगा उसे मोहनलाल मोटर्स की तरह से स्वल्पाहर के साथ हर खरीदी पर 2 हजार रुपये की विशेष छूट

मोहन लाल मोटर्स उतई में स्थित हीरो शो रूम मै मतदान का महा पर्व मनाया जायेगा जो भी नागरिक इस महापर्व में मतदान करेगा उसे मोहनलाल मोटर्स की तरफ से स्वल्पाहर के साथ हीरो की किसी भी मॉडल ( स्कूटर / बाइक ) पर 2000/ रूपये का कैश डिस्काउंट दिया जायेगा. गणमान्य नागरिक एडवांस बुकिंग करा कर भी इस महापर्व योजना का लाभ ले सकते हैं. इस मतदान पर्व पर फाइनेंस पर भी विशेष डिस्काउंट गिफ्ट एक लगेज हैंडबैग उपहार स्वरूप दिया जायेगा. मतदान 7 मई क़ो करे योजना का लाभ 7 मई से 14 मई तक तक लिया जा सकता हैं मोहन लाल मोटर्स उतई.