भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL एक सप्ताह के लिए स्थगित, विदेशी खिलाड़ियों को लौटने के निर्देश

धर्मशाला में मैच के दौरान ब्लैकआउट, सुरक्षा कारणों से मुकाबला बीच में ही रद्द; नया शेड्यूल एक सप्ताह बाद घोषित होगा

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL एक सप्ताह के लिए स्थगित, विदेशी खिलाड़ियों को लौटने के निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न सैन्य तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। सुरक्षा चिंताओं के कारण यह कदम उठाया गया है, और सभी विदेशी खिलाड़ियों को फिलहाल अपने देश लौटने के लिए कहा गया है।


धर्मशाला। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर IPL पर पड़ा है। BCCI ने शुक्रवार को घोषणा की कि सुरक्षा कारणों से IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि नया कार्यक्रम एक सप्ताह बाद जारी किया जाएगा।

गुरुवार की रात धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था। मैच में 10.1 ओवर का खेल हो चुका था, पंजाब ने 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे। तभी अचानक फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच को तुरंत रद्द कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने-अपने देश लौटने के निर्देश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें समय रहते जानकारी दी जाएगी। मौजूदा सीजन में अभी 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले शेष हैं। पहले टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को प्रस्तावित था।

सूत्रों की मानें तो BCCI भारत के अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे को रद्द कर सकता है, वहीं सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप को भी स्थगित करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि IPL के बचे हुए मैचों को उस दौरान भारत में आयोजित किया जा सके।

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने IPL के स्थगन को "समय की मांग" बताया और कहा, "देश की सुरक्षा पहले है। BCCI को सरकार के साथ समन्वय बनाकर ही आगे का रास्ता तय करना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि 8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे। इसी दौरान धर्मशाला में चल रहा IPL मैच भी रद्द करना पड़ा, जो लीग चरण का 58वां मुकाबला था।