नंदनी में आगजनी और हत्या के प्रयास का खुलासा: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में की गई थी वारदात, कार और स्कूटी को आग के हवाले कर परिवार को जलाने की थी साजिश

दुर्ग जिले के थाना नंदनी क्षेत्र में बीती रातों में हुई आगजनी और हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में पता चला कि घटना के पीछे आपसी रंजिश थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

दुर्ग |  थाना नंदनी क्षेत्र में 26-27 जून 2025 की रात को टाउनशिप इलाके में हुई आगजनी और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, निवासी टाउनशिप नंदनी, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी को कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया।

प्रार्थी ने आशंका जताई थी कि यह घटना उसे और उसके परिवार को जान से मारने की नीयत से की गई है। शिकायत के आधार पर थाना नंदनी में धारा 326(एफ), 109, 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध क्रमांक 144/2025 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा:
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गवाहों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। संदिग्धों की सूची में प्रार्थी के पड़ोसी राजेश कुमार मरकाम और उसके सहयोगी टोमेश पाटिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध को स्वीकार किया।

पूछताछ में सामने आया कि प्रार्थी और आरोपी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में दोनों आरोपियों ने मिलकर कार और स्कूटी को आग लगाई, जिससे पूरे परिवार को नुकसान पहुँचाया जा सके।

गिरफ्तारी और कोर्ट में पेशी:
पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त साक्ष्य एकत्र कर दोनों आरोपियों को 24 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • राजेश कुमार मरकाम पिता स्व. विश्राम मरकाम, उम्र 51 वर्ष, निवासी ग्राम घटियाकला (हाल 200 यूनिट क्वार्टर नं. 27C, टाउनशिप, थाना नंदनी)
  • टोमेश पाटिल पिता चंद्रसेन पाटिल, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी (हाल वही पता)