दुर्ग में गांजा बेचते पकड़े गए दो दोस्त: महिला–पुरुष गिरफ्तार, 2.36 किलो मादक पदार्थ बरामद

2.362 किलो गांजा, स्कूटी, मोबाइल और नकदी बरामद; मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर पकड़ा

दुर्ग में गांजा बेचते पकड़े गए दो दोस्त: महिला–पुरुष गिरफ्तार, 2.36 किलो मादक पदार्थ बरामद

दुर्ग जिले में पद्मनाभपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक महिला और उसके पुरुष साथी को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 2.36 किलो गांजा समेत 1.5 लाख से अधिक का अवैध माल बरामद किया गया है।

दुर्ग-भिलाई | पद्मनाभपुर पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ की बिक्री में लिप्त एक महिला और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 2.362 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख 18 हजार रुपए बताई गई है। इसके साथ ही मोबाइल फोन, स्कूटी और नकदी मिलाकर कुल 1 लाख 50 हजार 170 रुपए का माल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस, मौके पर पकड़ा

10 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि तितुरडीह निवासी सुमन पांडे अपने दोस्त मुकेश मिश्रा के साथ रायपुर नाका ओवरब्रिज के पास गांजा बेचने पहुंचा है। जानकारी मिलते ही पद्मनाभपुर थाना स्टाफ और गवाहों की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही दोनों की हरकतों पर संदेह गहराया, जिसके बाद तलाशी ली गई और गांजा बरामद हुआ।

दोनों आरोपियों के पास से 2,070 रुपए नकद भी मिले, जो बिक्री की रकम बताई जा रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर ही दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बरामद सामान में

2.362 किलो गांजा

एक विवो मोबाइल (कीमत 15,000 रुपए)

एक एक्टिवा स्कूटी (कीमत 15,000 रुपए)

2,070 रुपए नकद

शामिल हैं।

जेल भेजे गए आरोपी

आवश्यक औपचारिकताओं के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है कि गांजा की आपूर्ति कहां से हो रही थी और यह नेटवर्क कितना बड़ा है।