अविवाहित युवती ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म: पुलिस ने लिव-इन कपल के दर्ज किए बयान

एक साल से साथ रह रहे युवक-युवती के घर से भागकर बने थे लिव-इन पार्टनर, अस्पताल के मेमो पर पुलिस ने की कार्रवाई

अविवाहित युवती ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म: पुलिस ने लिव-इन कपल के दर्ज किए बयान

कोरबा में एक अविवाहित युवती द्वारा स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद मामले ने पुलिस का ध्यान खींच लिया। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मिले मेमो पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती पिछले एक वर्ष से लिव-इन में रह रहे थे।

कोरबा। कोरबा जिले में एक अविवाहित युवती के प्रसव के बाद मामला पुलिस की जांच के दायरे में आ गया है। बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा के चलते युवती को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना अस्पताल चौकी को भेजी, जिसके आधार पर पुलिस ने पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया।

साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर हुई थी पहली मुलाकात

जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के बैकुंठपुर के बरबसपुर निवासी 35 वर्षीय मोहन यादव और कोरबा जिले के चोटिया क्षेत्र की युवती की पहचान लगभग एक वर्ष पहले हुई थी। मोहन साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था और युवती किसी काम से उसकी दुकान पर जाती थी। बातचीत आगे बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।

घर छोड़कर लिव-इन में रहने लगे थे दोनों

करीब एक साल पहले दोनों ने अपने-अपने घरों को छोड़ दिया और कटघोरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे। युवक ने यहां भी साइकिल रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया। दोनों बिना शादी के पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई।

L

दोनों केवल आठवीं पास, मजदूरी से चलता था खर्च

युवती ने पुलिस को बताया कि वह आठवीं तक पढ़ी है और मजदूरी कर अपना गुजारा करती रही। युवक भी आठवीं पास है और मरम्मत कार्य से आमदनी हासिल करता था। परिवार से भागने के बाद दोनों ने किसी भी परिजन से संपर्क नहीं किया है। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है।

कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान के अनुसार युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामला आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए संबंधित थाना/चौकी को भेजा जाएगा।