दानपेटी और क्लीनिक से नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुर्सीपार पुलिस ने पकड़ा आरोपी कुलदीप कौशिक, दो स्थानों पर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

दानपेटी और क्लीनिक से नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में मंदिर और डॉक्टर के क्लीनिक से नगदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दुर्ग। थाना खुर्सीपार पुलिस को मंदिर की दानपेटी और एक निजी क्लीनिक से नगदी चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद एक संदिग्ध युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गौतम सिंह कौशिक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्लीनिक का शटर किनारे से तोड़कर दराज में रखी नगदी राशि चोरी कर ली। वहीं प्रार्थी जयशंकर चौधरी ने भी उसी रात मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी की शिकायत की थी। इन दोनों मामलों में अपराध क्रमांक 163/2025 और 164/2025, धारा 331(4), 305(क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो एक युवक को रात के समय संदिग्ध गतिविधियों के साथ घूमते देखा गया। उसके आधार पर कुलदीप कौशिक (22 वर्ष), निवासी बाबा चौक दुर्गा मंदिर के पास, खुर्सीपार को थाना लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने दोनों घटनाओं को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस कार्यवाही में सउनि सुरेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक शैलेष यादव और सुभाष यादव की अहम भूमिका रही।