DGCA के फैसले के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर, 6 फीसदी से ज्यादा गिरा स्टॉक

DGCA के फैसले के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर, 6 फीसदी से ज्यादा गिरा स्टॉक

नई दिल्ली। आज स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में जारी तेजी के बीच आज स्पाइसजेट के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर ट्रेड कर रहे है। खबर लिखते वक्त स्पाइसजेट के शेयर 6.22 फीसदी गिरकर 62.11 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।

शेयर्स में क्यों आई गिरावट
डीजीसीए (DGCA) ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी की। इस प्रेस रिलीज में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि स्पाइसजेट के वित्तीय तनाव के बाद इसे एक बार फिर से कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। डीजीसीए ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि सिक्योरिटी को देखने के उद्देश्य से एयरलाइन की जांच की जाएगी और रात में इस पर ज्यादा निगरानी की जाएगी।