हल्बा आदिवासी की बेटी किरण रात्रे ने जीता खिताब
भिलाई। हल्बा आदिवासी समाज की बेटी किरण रात्रे ने थाईलैंड में प्रदेश का नाम रौशन किया। उन्होंने जेके यूनिवर्स इंटरनेशनल फैशन पेजमेंट कार्यर म में टैलेंट, रि एटिविटी और क्वेश्चन आंसर तीन राउंड को सफलतापूर्वक पार किया। वहीं क्रिएटिविटी राउंड मे आदिवासी पोशाक के कारण सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए मिसेस ग्लोब यूनिवर्स खिताब अपने नाम किया। वह बीएसपी में कार्यरत महेंद्र कुमार रात्रे की पत्नि है। इनकी उपलब्धि पर परिजनों हर्ष जताया है।