दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को हिरासत में लिया, आरोपियों से चोरी का माल बराम किया गया

दुर्ग. दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को हिरासत में लिया है चोर गिरोह में कुल चार आरोपी है जिनके पास से पुलिस को लगभग 21 तोला सोना 2 किलो 300 ग्राम चांदी सहित दो एक्टिवा  सहित जिस सेंट्रो कर में आरोपी बैठ कर चोरी किया करते थे उसे भी बरामद किया गया है.वी/ओ-1 दरअसल दुर्ग के पुलगांव में 25 दिसंबर 2024 के शाम एक घर का ताला लगाकर घर वाले अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे।

इस बीच जब 26 दिसंबर को भी वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा हुआ था जिसके बाद जब घर वालों ने घर के अंदर की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए घर में रखा सोना चांदी आभूषण और नगद सहित 2 एक्टिवा ले उड़े थे इसके बाद घर वालों ने तत्काल पुलगांव थाने में इसके लिखित में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तब उन्हें सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान एक संदिग्ध सेंट्रो कार जाते हुए दिखाई दी इसके बाद सेंट्रो कार के नम्बर के अनुसार पताशाजी की गई तो पता चला कि कार भिलाई के अनीश नामक आदतन चोर की अपराधी की है जो कि किराए का मकान लेकर जवाहर नगर में रहता है जिसके बाद पुलिस ने अनीश की पताशा जी की और उससी पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके और भी अन्य साथी है जिन्होंने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया है इसके बाद दुर्ग पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तो वही उनसे पूछताछ भी की जा रही है.बाइट-अभिषेक झा एडीशनल एसपी दुर्ग.