राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
भिलाई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी और दो अपचारी बालक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से देते थे वारदात को अंजाम
भिलाई, 14 जून | भिलाई नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में दो युवक और दो नाबालिग शामिल थे, जो मोटरसाइकिल में घूम-घूमकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
वारदात का तरीका था सुनियोजित
आरोपित भिलाई नगर, नेवई, छावनी, जामुल और भिलाई-03 थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे। वे लाल रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों को सुनसान इलाकों में रोकते, उन्हें डरा-धमकाकर मारपीट करते और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते। 7 जून को ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे लाइन के पास भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें प्रार्थी विवेक कुमार मारकंडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुखबिर की सूचना से हुआ गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक हथखोज इलाके में संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं और मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। इस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से लूटे गए कुल 6 मोबाइल (कीमत करीब ₹80,000) और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी और सहयोगी
- टिकेश्वर साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी लेबर कैंप, जामुल
- अनिल दुर्गा, निवासी चंदन पारा, जामुल
- दो नाबालिग आरोपी (नाम गोपनीय)
चारों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस टीम की सक्रियता
इस कार्रवाई में थाना पुरानी भिलाई के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उप निरीक्षक सुभाष लाल, आरक्षक संजय मनहर, ईश्वर भारद्वाज, व एसीसीयू टीम से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्रआर शगीर खान, आरक्षक राकेश चौधरी, गुनित निर्मलकर, राकेश अन्ना और अमित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का सतर्क संदेश
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न दिखे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। साथ ही क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाने की बात कही गई है ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।