आस्था संस्था द्वारा 16 जून को 300 दिव्यांग जोड़ों का निशुल्क विवाह का आयोजन दुर्ग में
मुख्यमंत्री गृह मंत्री महिला बाल विकास मंत्री सांसद, विधायक महापौर आशीर्वाद देने पहुंचेंगे

आस्था संस्था द्वारा विगत 18 वर्षों से अखिल भारतीय स्तर पर सामूहिक दिव्यांग निर्धन विभाग का आयोजन निरंतर किया जा रहा है अब तक संस्था द्वारा 1750 दिव्यांग वर वधू का विवाह 2023 तक संपन्न कराया उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष रामफल शर्मा एवं आस्था के अध्यक्ष प्रकाश गेडाम, विवाह संयोजक मनोज ठाकुर की देते हुए बताया . 16 जून 2024 रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह आस्था संस्था का आज तक का सबसे बड़ा आयोजन मेघा आयोजन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के सूरजपुर महासमुंद जयपुर बिलासपुर भोपाल इलाहाबाद आदर प्रांत महाराष्ट्र उड़ीसा से 300 से ज्यादा वर वधू दांपत्य जीवन में बंधेंगे. जैसा कि प्रतिवर्ष सामूहिक निशुल्क दिव्यांग आदर्श विवाह समारोह का आयोजन बिना किसी शासकीय,सरकारी मदद के निरंतर आस्था संस्था करते आ रही है.
इस वर्ष भव्य दिव्य आयोजन में आज शनिवार को लगभग 175 वर वधु के जोड़े हम उनके परिजन लगभग 800 की संख्या में अंबिकापुर से ट्रेन द्वारा दुर्ग स्टेशन पहुंचे बाद ही उनके चेहरे पर विवाह को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा था. विवाह समारोह को लेकर व्यापक तैयारी की गई है भोजन रुकने की व्यवस्था एवं वर वधु को आस्था की ओर से जन सहयोग से कपड़े बर्तन भोजन बनाने के बर्तन के अलावा अनेक बड़े उपहार उन्हें आस्था की ओर से माननीय मुख्यमंत्री एवं अतिथि गन भेंट करेंगे एवं शादी के फेर लगने के बाद उन्हें विवाह का प्रमाण पत्र दिया जाएगा दिनांक 16 जून को विवाह समारोह प्रातः 9:00 बजे से शुरु
आत होगा लगभग 12 12:30 बजे गायत्री परिवार एवं आर्य समाज परिवार द्वारा संस्कारी आचार्य वरिष्ठ पंडितों द्वारा मंत्र उपचार के साथ वर वधु के हवन के माध्यम से फेरे लगाकर जयमाला पहनकर विवाह संस्कार संपन्न करेंगे. तत्पश्चा कोई भी व्यक्ति या परी जन कन्यादान कर पूर्ण लाभ ले सकता है.
यह आयोजन बाफना टोल दुर्ग अग्रवाल भवन में आयोजित किया जा रहा है आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारी पूरी कर दी गई है पर्याप्त हवन कुंड है उनके भोजन की व्यवस्था रुकने की व्यवस्था सामूहिक विवाह के आयोजन के 19वें वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय, स्वयं दोपहर 12:00 बजे प्रोटोकॉल के अनुसार आकर सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगे आस्था संस्था के संरक्षक सांसद विजय बघेल एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संरक्षक रामफल शर्मा द्वारा इस आयोजन को लेकर आज ही आयोजन स्थल का जायजा लिया इस अवसर पर एसडीम कलेक्टर एसपी कलेक्टर, कमिश्नर नगर निगम दुर्ग द्वारा आयोजन स्थल का जायजा लिया गया
आयोजन समिति के अध्यक्ष रामपाल शर्मा जी ने बताया कि इस आयोजन कोर्ट में प्रदेश के गृह मंत्री उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के अलावा राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे जी के अलावा के विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ाअहिवारा, दुर्गा विधायक गजेंद्र यादव भिलाई विधायक देवेंद्र यादव वैशाली नगर विधायक राकेश सेन ग्रुप ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर के अलावा भिलाई के महापौर नीरज पाल दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल के अलावा समाजसेवी विजय अग्रवाल उमेश चितलांगिया प्रभु नाथ मिश्रा इंद्रजीत सिंह छोटू ब्रह्माकुमारी आशा बहन जनपद अग्रवाल श्रीमती सरिता गोयल सुरेंद्र छाबड़ा जिला जलालुद्दीन रूमी रमेश कुमार मित्तल भाजपा के जिला अध्यक्ष भिलाई महेश वर्मा दुर्ग जिला भाजपा जिला अध्यक्षजितेंद्र वर्मा सश्री पायल जैन आयोजन में उपस्थित रहेंगे आयोजन समिति के अध्यक्ष रामपाल शर्मा सुरेंद्र शर्मा प्रहलाद रुंगटा प्रकाश गेडाम मनोज ठाकरे अजय शर्मा रतना नारम देव सरिता शर्मा सुश्री नीताचौरसिया डॉ निर्मला गुप्ता एडवोकेट विभा मिश्रा एवं योजना में अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक संगठन पहुंचने के लिए आमंत्रण किया है की है.