कांग्रेस भवन को ईडी द्वारा अटैच किए जाने पर भड़की कांग्रेस, दुर्ग में किया भाजपा और ईडी का पुतला दहन
कांग्रेस नेताओं ने लगाए मोदी सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप, कार्रवाई को बताया लोकतंत्र पर हमला

सुकमा स्थित कांग्रेस के राजीव भवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा अटैच किए जाने के विरोध में दुर्ग जिला कांग्रेस (शहर एवं ग्रामीण) ने शनिवार को पटेल चौक में भाजपा सरकार और ईडी का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और विपक्ष को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कांग्रेस भवन (राजीव भवन) को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अटैच किए जाने की कार्रवाई ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। इस निर्णय के खिलाफ शनिवार को दुर्ग शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटियों ने पटेल चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार और ईडी का पुतला दहन किया।
विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए कर रही है।
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी राजनीतिक संगठन के भवन को ईडी ने अटैच किया है। उन्होंने कहा, "ईडी, सीबीआई और आयकर जैसी एजेंसियों का गठन भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हुआ था, लेकिन मोदी सरकार इनका इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रही है।"
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई केवल विपक्षी दलों और कांग्रेस नेताओं पर क्यों हो रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल होते ही बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त नेताओं के खिलाफ जांच बंद कर दी जाती है। उन्होंने हेमंत बिस्वा और अजित पवार का उदाहरण दिया।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने मोदी सरकार की कार्यप्रणाली की तुलना "हिटलरशाही" से करते हुए कहा कि यह सरकार विपक्ष को दबाने के लिए संविधान की मूल भावना को कुचल रही है, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ हर मोर्चे पर संघर्ष करेगी।
विरोध में शामिल प्रमुख चेहरे:
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख हैं:
- गया पटेल (जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष)
- आर.एन. वर्मा (पूर्व महापौर)
- धीरज बाकलीवाल, राजकुमार पाली, बिजेंद्र भारद्वाज, मुकेश साहू, आनंद कपूर ताम्रकार,
- सौरभ ताम्रकार, गौरव उमरे, शिशिरकांत कसार, मोहित वाल्दे, तिलक राजपूत, प्रीतम देशमुख,
- सुमित घोष, विकास यादव, कृष्ण देवांगन, विमल यादव, एनी पीटर, हरीश ठाकुर, करीम खान,
- संदीप निर्मल, प्रहलाद वर्मा, विशाल सिंह राजपूत, द्वारका साहू, सुरता सिरलहरे,
- विश्वजीत निषाद, धनेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।