नगर केसरवानी वैश्य समाज ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
ध्वजारोहण कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, समाज ने लिया समृद्ध राष्ट्र निर्माण का संकल्प

नगर केसरवानी वैश्य सभा महिला सभा भिलाई ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केसरी लॉज पावर हाउस में ध्वजारोहण कर आज़ादी का जश्न मनाया।
भिलाई। नगर केसरवानी वैश्य सभा महिला सभा भिलाई ने संयुक्त रूप से 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन केसरी लॉज पावर हाउस, भिलाई में किया। प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने भारत को सशक्त, समृद्ध और खुशहाल बनाने का संकल्प लिया।
सभा में निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अगस्त, रविवार को शाम 4 बजे केसरी लॉज में कुलगुरु गोत्राचार्य महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 27 अगस्त से 7 सितम्बर तक भारतभर में सामाजिक संगठनों द्वारा महर्षि कश्यप ऋषि जयंती मनाई जाएगी।
इसी क्रम में 28 अगस्त को मध्यप्रदेश के शहडोल में समाज द्वारा भव्य केसरी कुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशाल शोभायात्रा सहित कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
संयुक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि केसरीवानी वैश्य समाज, भिलाई के बहुआयामी विकास के लिए तथा समाज भवन और महर्षि कश्यप ऋषि की विशाल प्रतिमा की स्थापना हेतु राज्य शासन से 10,000 वर्गफुट भूमि की मांग की जाएगी। इस कार्य की जिम्मेदारी श्री के.पी. केसरी को सौंपी गई है।