19 लाख से अधिक का गबन कर इंदु आईटी स्कूल की महिला कैशियर फरार …. स्मृति नगर पुलिस मामले की तपतीश में लगी…

19 लाख से अधिक का गबन कर इंदु आईटी स्कूल की महिला कैशियर फरार …. स्मृति नगर पुलिस मामले की तपतीश में  लगी…

  भिलाई. भिलाई की प्रतिष्ठित स्कूल इंदू आईटी में पालकों द्वारा जमा की गयी फीस में 19 लाख से अधिक रकम घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल मैनेजमेंट ने स्मृति नगर चौकी पहुंच इस हेरफेरी करने वाली महिला कैशियर के खिलाफ IPC की धारा 420,120 बी तहत के कार्रवाई की मांग की है। सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी क्षेत्र स्थित स्कूल मैनेजमेंट ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की रिपोर्ट और बैलेंस शीट का लेखा जोखा का प्रमाण प्रस्तुत कर दोषी कैशियर पर कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि इंदू आईटी स्कूल मैनेजमेंट ने स्मृति नगर चौकी में मामले की शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक लगभग 19 लाख से ज्यादा का गबन हुआ है आरोपी स्कूल की कैशियर पर है। स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस को बताया कि कैशियर द्वारा हेराफेरी कर बच्चों के माता पिता के दी गई फीस का गबन किया है।

कैशियर ने स्वयं का लॉग इन आईडी तथा पासवर्ड प्रयोग कर 17 लाख 76 हजार 435 रुपये नगद रसीद काटी गई जिसमें से रुपये 15 लाख 3 हजार 610/- का हिसाब दिया गया और 2 लाख 72 हजार 825 रूपया गबन किया । साथ ही कैशियर ने पालकों द्वारा नगद दी गई रकम के विषय में प्रबंधन को गुमराह करते हुए फर्जी तरीके से ऑन लाइन राशि की रसीद बनाकर पालको को दे दी।

गबन राशि को ऑन लाइन बताकर कैशियर ने पहले 12 लाख 23 हजार 649 का गबन किया फिर बैंक से आए रुपये 5 हजार की एक रसीद संबंधित पालक की बनाई। इसी ऑनलाइन एंट्री का पुनः उपयोग करके फर्जी तरीके से नगद देने वाले दूसरे पालक की रसीद बनाई।