स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की ओर भिलाई: आयुक्त ने किया गौठान और नाले का निरीक्षण

आवारा पशुओं के लिए बेहतर व्यवस्था, नाले के निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश; अटल परिसर निर्माण को भी मिली मंजूरी

भिलाई नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को नेहरू नगर क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान गौठान, निर्माणाधीन नाला और प्रस्तावित अटल परिसर स्थल का जायजा लिया गया।

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित कोसा नाला के समीप गौठान का निरीक्षण किया। इस गौठान में शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को एकत्र कर रखा गया है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न न हो। आयुक्त ने गौठान में पशुओं के लिए खानपान और चिकित्सा की सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किया कि इच्छुक गौसेवकों से संपर्क कर परिसर में रेलिंग लगाई जाए और वृक्षारोपण किया जाए, जिससे वातावरण और स्वच्छ हो सके।

इसके साथ ही आयुक्त ने सुपेला मुख्य मार्ग से लगे निर्माणाधीन नाले का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता अखिल चंद्राकर को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

नेहरू नगर स्थित बाल उद्यान परिसर में प्रस्तावित अटल परिसर के निर्माण के लिए भी आयुक्त ने मूर्तिकार वीवीएन विन्सेंट नेल्शन से मुलाकात कर नमूना प्रतिमा का अवलोकन किया और शीघ्र निर्माण की दिशा में आवश्यक चर्चा की।

इस निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, सहायक अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना और संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि संजय उपाध्याय उपस्थित रहे।