करंट की चपेट में 12 वर्षीय बच्चे की मौत: किसान ने खेत की बाउंड्री में लगाया था बिजली का तार

घरेलू बिजली से खेत में करंट दौड़ाया गया था; मासूम की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश, आरोपी किसान पर कड़ी कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। खेत की बाउंड्री में लगाए गए करंट की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। परिजनों ने इस लापरवाही को हत्या करार देते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गनियारी गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कामेश कुमार डहरिया के रूप में हुई है, जो गांव के ही एक किसान के खेत के पास खेल रहा था।

जानकारी के अनुसार, खेत के मालिक ने मक्के की फसल की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल पर घरेलू बिजली से करंट दौड़ा दिया था, जबकि इसके लिए सोलर सिस्टम का उपयोग किया जाना था। उसी करंट से कामेश की मौके पर ही मौत हो गई। कामेश गनियारी का निवासी था और 6वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता रामा डहरिया नगर निगम में ठेका श्रमिक हैं। परिवार में एक बड़ी बहन भी है जिसकी उम्र 15 वर्ष है।

इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने किसान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।