उतई में मनाया गया विकाश खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

स्कूल आ पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर, शिक्षा है हर समस्या का हल तभी बनेगा हमरा बेहतर कल : विधायक ललित चंद्राकर

उतई में मनाया गया विकाश खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उतई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उतई परिसर में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद श्री माननीय श्री विजय बघेल जी अध्यक्षता श्री ललित चंद्राकर जी  विधायक दुर्ग  ग्रामीण विषेष अतिथि माननीय श्री राजमहंत श्री डोमन लाल कोसेवाडा जी विधायक अहिवारा मान. श्रीमति पुष्पा भुनेश्वर यादव जी मान.श्री देवेन्द्र देशमुख जी अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग मान.मान. श्रीमति झमिता गायकवाड जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग मान. डिकेंद्र हिरवानी जी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई मान. श्री रविन्द्र वर्मा जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत उतई मान श्रीमति सरस्वती नरेन्द्र साहू जी पार्षद वार्ड क्रमांक 2 उतई। मान. श्री रोहित साहू जी ज़िला मंत्री उतई मंडल अध्यक्ष श्री फत्ते लाल वर्मा जी महा मंत्री सोनू राजपूत जी व  महिला मोर्चा अध्यक्ष सीतल ठाकुर जी  विभागीय अतिथि मान. श्रीं आर. एल. ठाकुर जी संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग माननीय अरविंद्र मिश्रा जी ज़िला शिक्षा अधिकार दुर्ग  डि ओ श्री गोविंद की उपस्थिति में  विकासखण्ड  स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव  का आयोजन  आज 5 जुलाई  को  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में कक्षा पहली, छठवीं और नवमीं में नवप्रवेशी बच्चों  का  पुष्पहार से स्वागत कर मिठाई खिलाकर  कर नि: शुल्क पाठ्यपुस्तक कापी पेन एवं गणवेश वितरण, कर प्रवेश उत्सव मनाया गया ।

साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों व शिक्षकों का सम्मान, अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के  देशव्यापी आभियान एक पेड़ मां के नाम का हिस्सा बनते हुए स्कूल  परिसर में  सभी अतिथियों व बच्चों वृक्षारोपण  किया गया और उसका संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया और पौधा वितरण किया। साक्षरता जागरुकता हेतु अभियान की जानकारी दी प्रदान किया गया । बच्चों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की  प्रस्तुति किया गया। सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को आगामी शैक्षणिक वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और कड़ी लगन व मेहनत से अपने अपने मुकाम हासिल कर देश व समाज का नाम रौशन करे।

इस अवसर पर अहिवारा विधायक श्री राजमहंत श्री डोमन लाल कोसे वड़ा कहा...  शाला प्रवेशोत्सव अपने साथ बहुत उत्साह लेकर आते हैं। यह आनंद मनाने और सभी शैक्षणिक दबावों को भूलने का एक बढ़िया समय होता है।  स्कूल उत्सव छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के बारे में बहुत कुछ सिखाने का भी एक बढ़िया समय होता है। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कहा....  शाला प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसे सभी स्तर पर सफल बनाएं ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा की लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। आगे कहा साथ ही देश के यशस्वी प्रधान मंत्री जी द्वारा एक पेड़ मां के नाम आभियान की शुरुवात की है इस आभियान का हिस्सा बने और अधिक से अधिक  वृक्षा रोपण उसका संरक्षण व संवर्धन का संकल्प ले।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री रोहित साहू जी उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा जी महामंत्री श्री सोनू राजपूत जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गिरिश शर्मा जी श्री चंदू देवांगन जी श्री लक्ष्मीनारायण साहू जी श्री खुबलाल चंद्राकर जी श्री सतीश चंद्राकर जी  श्री रूपेश पारख  जी  श्री सतीश चंद्राकर जी श्री रूपनारायण शर्मा जी डा श्री अनिल साहू जी  श्रीमति सीतला ठाकुर जी श्रीमति लता सोनवानी जी श्रीमति विमला कामड़े जी श्रीमति शारदा साहू जी श्री माधो साहू जी श्री मानसिंग भारती जी श्री प्रकाश वर्मा जी श्री दानेश्वर देशमुख जी सीतल जी श्रीसोहन रिगरी जी श्री सुमन साहू जी  श्री किशोर साहू जी श्री अश्वनी यादव जी श्री धनीराम जी श्री डिकेश साहू जी श्री उमाशंकर कोसरिया जी श्री थानसिंग जी श्री देवीलाल साहू जी  श्री बलराम साहू जी श्री सुरेन्द्र यादव जी श्री ललित साहू जी स्कुल स्टाप से श्री गोविंद साव जी बीईओ श्रीमति चंद्रकीरण साहू जी संकुल समन्वयक सावंत राम साहू जी प्रधान पाठक श्री  पी आर देवांगन जी श्रीमति रेखा सोनवाणी जी पोषण मारकंडे जी हरिश देवांगन जी संजय चंद्राकर जी व बड़ी संख्या  में  ग्रामीण जन छात्र छात्राएं  शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।