*मेरी मां कर्मा* धार्मिक फिल्म के निर्माता व निर्देशक डी एन साहू एवं यू के साहू प्रचार प्रसार एवं फिल्म रिलीज के संबंध में *फिल्म के स्टार प्रचारकों* से मुलाकात की

*मेरी मां कर्मा* धार्मिक फिल्म के निर्माता व निर्देशक  डी एन साहू  एवं  यू के साहू  प्रचार प्रसार एवं फिल्म रिलीज के संबंध में *फिल्म के स्टार प्रचारकों* से मुलाकात की

साहू मित्र सभा भिलाई नगर के प्रांगण में आज *मेरी मां कर्मा* धार्मिक फिल्म के निर्माता व निर्देशक *श्री डी एन साहू जी एवं श्री यू के साहू जी* प्रचार प्रसार एवं फिल्म रिलीज के संबंध में *फिल्म के स्टार प्रचारकों* से मुलाकात कर फिल्म को कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए एवम् *माता कर्मा* की जीवनी को सर्वसमाज तक फिल्म के माध्यम कैसे पहुंचाएं। इस अवसर पर साहू मित्र सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष श्री खेद राम साहू जी, महासचिव श्री उन्मेश साहू जी, कोषाध्यक्ष श्री भरत साहू जी, कार्यालय सचिव श्री गजेंद्र गंजीर जी, सहसचिव श्री अरूण साहू जी, युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री सनत साहू जी, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती दानेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के बहने व सामाजिक बन्धु गण उपस्थित थे।

     फिल्म के *प्रदेश स्टार प्रचारक* श्री हीरा शंकर साहू प्रदेश स्टार प्रचारक प्रशांत कुमार क्षीरसागर भुवन साहू, श्रीमती रूपा साहू व *जिला स्टार प्रचारक* श्रीमती अन्नपूर्णा साहू, सीमा साहू, अंजु साहू, दानेश्वरी साहू, हेमा साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि, माता कर्मा के द्वारा किए गए समाज उत्थान के कार्यों को समाज ही अपितु प्रदेश व पुरे भारत वर्ष में घर घर तक पहुंचाने का दायित्व लिया ।

 कार्यक्रम में श्री प्रशांत कुमार क्षीरसागर (समाजसेवी) का विशेष योगदान रहा।