खास समाचार : वेब पोर्टल की आड़ में ऑनलाइन सट्टा: सुपेला पुलिस ने म्यूल खाता घोटाले के फरार आरोपी को पकड़ा
अवैध ऑनलाइन सट्टा कारोबार का पर्दाफाश
- आरोपी ने वेब न्यूज़ पोर्टल की आड़ में की थी करोड़ों की हेराफेरी
- गिरफ्तार आरोपी से 18 लाख की वेरना कार जब्त, संपत्ति कुर्की की तैयारी
सुपेला पुलिस ने म्यूल खाता घोटाले के एक फरार आरोपी गोविंदा चौहान को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर फर्जी खातों और सीम के ज़रिए अवैध ऑनलाइन सट्टा संचालन करते हुए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया। आरोपी की अवैध कमाई से खरीदी गई वेरना कार जब्त कर ली गई है और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है।
भिलाई। थाना सुपेला क्षेत्र में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी गोविंदा चौहान को 02 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने साथी रविकांत मिश्रा के साथ मिलकर धीरज महतो और मुकेश तांडी को लालच देकर आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और उनके खातों का दुरुपयोग किया।
इन खातों को सीम लिंक कर फर्जी आईडी बनाई गई और इनका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप्स के जरिए अवैध रूप से करोड़ों की कमाई में किया गया। आरोपियों ने 'रोजनामचा' और 'खबर छत्तीसगढ़' जैसे वेब पोर्टल के नाम पर समाचार का मुखौटा ओढ़कर यह गैरकानूनी नेटवर्क चलाया।
जांच में सामने आया कि इन खातों के जरिए करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है। आरोपी गोविंदा चौहान की अवैध आय से खरीदी गई ₹18 लाख की हुंडई वेरना कार (CG 07 CQ 7205) जब्त कर ली गई है। साथ ही, अन्य चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी गई है। गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने अब गोविंदा को हिरासत में लेकर आगे की विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।