वैशाली नगर विधानसभा में भक्ति का केंद्र बना अभिषेक मिश्रा का शांतिनगर वार्ड-14

वैशाली नगर विधानसभा में भक्ति का केंद्र बना अभिषेक मिश्रा का शांतिनगर वार्ड-14

शांतिनगर वार्ड -14 जाना ही जाता है यहाँ के प्रसन्नचित लोगों के कारण, साथ ही यहाँ लगातार होते धार्मिक कार्यक्रमों के कारण, उसी का एक और दृश्य श्रावण के पवित्र महीने में देखने मील रहा है जहाँ शांतिनगर में लगातार हर जगह लगे हुए स्पीकरों में हो रहे मंत्र उच्चारण से गूंज उठा है शांतिनगर का हर कोना।

उसका कारण है कि पार्षद कार्यालय दशहरा मैदान में 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं भजन संध्या का आयोजन “बोल हरि सेवा समिति” द्वारा चल रहा है ,जिसमे लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है। 

यही नहीं शांति नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा हर साल की तरह 5 दिवसीय ज्योतिर्लिंग दर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिसमे स्वर्गीय श्री शंभु महाराज के सुपुत्र श्री प्रकाश महाराज प्रवचन देते हुए लोगों को आशीर्वाद देंगे। 

पार्षद अभिषेक मिश्रा लगातार छोटे -बड़े धार्मिक आयोजन कर के लोगों से मिलते रहते है जिसमे यहाँ के निवासी बड़ी ख़ुशी से आगे आते है और हिस्सा लेते है, यही देखते हुए अब आस पास की समितियां भी अपने आयोजनों के लिए शांतिनगर को चुन रही है।।

आने वाली गणपति पूजा में हर साल की तरह शांतिनगर के राजा का आगमन होगा जिसमे की लगातार 11 दिन भंडारा का आयोजन पार्षद अभिषेक मिश्रा करते है।उसकी भी तैयारी ज़ोर शोर से शुरू होने वाली है ।