भिलाई के माँ कल्याणी शीतला मंदिर में तीजा तिहार की धूम, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की पूजा-अर्चना

तीन दिवसीय पर्व का शुभारंभ 25 अगस्त से; करू भात प्रसाद से महिलाओं ने की व्रत की शुरुआत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा मंदिर परिसर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मरोदा टैंक स्थित माँ कल्याणी शीतला मंदिर में रविवार से तीन दिवसीय तीजा तिहार का शुभारंभ हुआ। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास के बीच आयोजित इस पर्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। शुभ अवसर पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया।

भिलाई। हर साल की तरह इस वर्ष भी भिलाई के माँ कल्याणी शीतला मंदिर में तीजा तिहार बड़े धूमधाम से शुरू हुआ। रविवार को शुभारंभ अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंदिर पहुंचकर माता की पूजा-अर्चना की और तीज व्रत करने वाली महिलाओं को करू भात का प्रसाद वितरित किया।

करू भात से हुई व्रत की शुरुआत
परंपरा के अनुसार, तीजा तिहार का व्रत महिलाएं करू भात ग्रहण कर शुरू करती हैं। इस मौके पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में तीजहारिन माताएं और बहनें एकत्रित हुईं और सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।

तीन दिन का कार्यक्रम

  • 25 अगस्त: शुभारंभ, पूजा-अर्चना और करू भात प्रसाद वितरण
  • 26 अगस्त: मंदिर परिसर में पारंपरिक एवं सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिताएं, शाम को फुलेरा पूजा और विजेताओं का सम्मान
  • 27 अगस्त: माता की आरती के साथ तीजा तिहार का समापन, महिलाओं को फरहार, सुहाग सामग्री और प्रसाद का वितरण

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस अवसर पर सभी व्रतधारी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। वहीं, तीजहारिन महिलाओं ने भी मीडिया से बातचीत में इस पर्व के महत्व और अपने अनुभव साझा किए।