ब्रेकिंग न्यूज : कलयुगी बेटे का खौफनाक अपराध: मां की हत्या कर गीत गाता रहा युवक

कुनकुरी थाना क्षेत्र के गांव में घटी वारदात

  • हत्या के बाद गाना गाने से चौंके ग्रामीण
  • मानसिक अस्थिरता की आशंका पर जांच जारी

जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि खून से लथपथ मां के शव के पास बैठकर आरोपी बेटे ने गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है।

 जशपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम हुई घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 55 वर्षीय गुला बाई अपने घर में काम कर रही थीं, तभी उनका बेटा जीत राम यादव अचानक वहां पहुंचा और मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों से गुला बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी का व्यवहार और भी चौंकाने वाला था। ग्रामीणों के मुताबिक, मां की हत्या करने के बाद वह घर के आंगन में ही बैठकर गाना गाने लगा। ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपनी करतूत का कोई पछतावा ही न हो। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद काबू में लेकर हिरासत में लिया।

मानसिक स्थिति पर संदेह
थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी की हरकतों से यह लग रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। हालांकि हत्या के पीछे असली वजह क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।

मृतका गुला बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि युवक लंबे समय से मानसिक रूप से अस्थिर था और उसका इलाज नहीं कराया गया।