यूपीएससी मेंस परीक्षा केंद्र में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, नहीं मिलेगी एंट्री, छूट जाएगा पेपर

यूपीएससी मेंस परीक्षा केंद्र में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, नहीं मिलेगी एंट्री, छूट जाएगा पेपर

नई दिल्ली (ए)। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 से 31 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जा रही है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थी मेंस के पात्र माने जाते हैं. यूपीएससी मेंस परीक्षा में आंसर राइटिंग स्किल, एनालिटिकल एबिलिटी और टाइम मैनेजमेंट की परख की जाती है. यूपीएससी मेंस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग टाइम का खास ध्यान रखना चाहिए. केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी.यूपीएससी मेंस परीक्षा में निबंध, सामान्य अध्ययन, ऑप्शनल विषय और भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा केंद्र पर अनुशासन, निर्धारित नियमों का पालन और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सही तैयारी करना जरूरी है. समय पर न पहुंचने, एडमिट कार्ड या पहचान पत्र भूल जाने या बैन की गई चीजों को साथ लेकर जाने जैसी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है.

अगर आप भी क्षायूपीएससी मेंस परी देने जा रहे हैं तो समझिए जरूरी गाइडलाइंस.यूपीएससी मेंस परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को होगी. यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी: सुबह 9:0012:00 और दोपहर 2:30-5:30 बजे. सुबह की शिफ्ट में परीक्षा केंद्र के गेट 8:30 बजे और दोपहर की शिफ्ट में 2:00 बजे बंद हो जाएंगे. इससे लेट आने वालों को यूपीएससी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए यूपीएससी एग्जाम टाइमिंग का खास ध्यान रखें. 1 मिनट की देरी भी आपका पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है.