ब्रेकिंग न्यूज : वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत: एकादशी पर उमड़ी भीड़ में रेलिंग टूटी

ज्यादातर महिलाओं की दबकर मौत, कई घायल; सीढ़ियों पर अफरा-तफरी, बच्चे भी फंसे

ब्रेकिंग न्यूज : वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत: एकादशी पर उमड़ी भीड़ में रेलिंग टूटी

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी दर्शन के दौरान भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। रेलिंग टूटने से श्रद्धालु सीढ़ियों पर गिर पड़े और दबकर 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। कई लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

आंध्र प्रदेश (ए)। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एकादशी पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर की पहली मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों पर अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई। भीड़ के दबाव में रेलिंग टूट गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इससे भगदड़ मच गई और 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अधिकतर मृतक महिलाएं हैं।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वीडियो में दिखा कि महिलाएं और बच्चे सीढ़ियों पर दबे पड़े थे और लोग उन्हें खींचकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। कई श्रद्धालु बेसुध पड़े दिखे, जबकि कुछ अपनी जान बचाने के लिए लोगों के ऊपर चढ़कर बाहर निकलते नजर आए।

घायलों को बचाने के लिए लोगों ने सीपीआर देने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, सामान्य दिनों में यहां 1500 से 2000 भक्त आते हैं, लेकिन एकादशी के कारण आज भीड़ कई गुना अधिक थी।

मंदिर पहली मंजिल पर स्थित है और यहां पहुंचने के लिए करीब 20 सीढ़ियां हैं। इसी स्थान पर धक्का-मुक्की हुई और रेलिंग टूटने से हादसा हो गया। घटना के बाद कई श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही लौट गए।

11वीं–12वीं सदी में निर्मित यह वेंकटेश्वर मंदिर उत्तर का तिरुपति कहा जाता है। यहां भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए एकादशी, कार्तिक मास और अन्य पर्वों पर हजारों भक्त इकठ्ठा होते हैं। मंदिर परिसर में नियमित पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान होते हैं और माना जाता है कि यहां दर्शन से शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।