आंगनबाड़ी में सिर पर गिरा लोहे का पाइप...बच्ची की मौत:बिलासपुर में खेलते वक्त हादसा,आप नेता बोलीं-पुलिस ने केस दबाया, अब DJ संचालक पर FIR

बिलासपुर में आंगनबाड़ी में खेल रही मासूम के ऊपर लोहे का पाइप गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल 3 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना 14 अगस्त की है। इस मामले को पुलिस एक सप्ताह तक दबाई बैठी रही। आम आदमी पार्टी के विरोध और शिकायत के बाद अब जाकर पुलिस ने DJ संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, तालापारा की रहने वाली तीन साल की मुस्कान महिलांग मोहल्ले के आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती थी। रोज की तरह 14 अगस्त को भी वो आंगनबाड़ी गई थी। इस दौरान खेलते समय परिसर में रखे लोहे का पाइप बच्ची के ऊपर गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस हादसे के बाद बच्ची को सिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और वकील प्रियंका शुक्ला को मिली, तो उन्होंने पुलिस अफसरों से जानकारी ली, तब पहले उन्होंने इस तरह की घटना होने से इनकार कर दिया।
फिर बाद में पता चला कि सिविल लाइन पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। लेकिन, एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसका विरोध करते हुए उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर शिकायत करने और आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इधर, पुलिस की जांच में पता चला कि जिस प्राइमरी स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी चलता है। वह चारों ओर से बाउंड्री से घिरा हुआ है। आंगनबाड़ी और स्कूल एक साथ संचालित हैं। इसी परिसर में डीजे संचालक रोहित देवांगन ने अपने डीजे का सामान और लोहे के पाइप रख दिया था।
14 अगस्त को करीब सुबह 11:15 बजे मुस्कान अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी लोहे का एक पाइप अचानक उसके सिर पर गिर गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी और जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी इस संबंध में पूछताछ की गई। इसमें पता चला कि आरोपी रोहित देवांगन का दादा स्कूल में चौकीदार है।
वह स्कूल परिसर में बने एक कमरे में रहता है। आरोपी रोहित ने परिसर के अंदर चौकीदार के कमरे के पास लोहे के पाइप को दीवार पर टिकाकर रखा था। बच्चों के खेलने के दौरान एक पाइप मासूम के सिर पर गिरा था।