ब्लैकमेलिंग कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवक ने दी जान, पुलिस ने पंजाब से दबोचा आरोपी, अन्य की तलाश जारी

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक आरोपी को दुर्ग पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मृतक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था और लगातार पैसे की मांग कर रहा था। मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पीड़ित ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
भिलाई। दुर्ग पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। शांति नगर, सुपेला निवासी हरविन्दर सिंह (30) ने 13 जून को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच में सामने आया कि मृतक को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।
मृतक के भाई अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि पंजाब से कुछ लोग मोबाइल पर धमकियां देकर लगातार पैसे वसूल रहे थे। पैसा देने के बाद भी धमकियां जारी रहीं, जिससे तनाव और मानसिक दबाव में आकर हरविन्दर सिंह ने अपनी जान दे दी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम पंजाब रवाना हुई और आरोपी परमजीत सिंह (25), निवासी काठगढ़, जिला फाजिल्का को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उसे न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भिलाई लाया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में वैशाली नगर थाना पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।