इंदौर से सीखेगा भिलाई: स्वच्छता मॉडल देखने नगर निगम टीम रवाना

महापौर, आयुक्त सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी इंदौर के भ्रमण पर, शहर को बेहतर रैंक दिलाने की तैयारी

स्वच्छता में अग्रणी इंदौर के मॉडल को देखने और सीखने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम भिलाई की टीम बुधवार को इंदौर रवाना हुई। महापौर, निगम आयुक्त, महापौर परिषद सदस्य, नेता प्रतिपक्ष और जोन आयुक्त समेत कई अधिकारी इस कार्यशाला एवं भ्रमण में शामिल होंगे।

भिलाई। भिलाई नगर निगम ने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में ऊँचे पायदान पर पहुंचाने की दिशा में एक और पहल की है। इसी कड़ी में महापौर नीरज पाल और निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण इंदौर के स्वच्छता मॉडल का अध्ययन करने रवाना हुए।

इंदौर भ्रमण का मुख्य उद्देश्य वहां की कार्यप्रणाली और प्रबंधन को समझकर भिलाई में लागू करना है, ताकि आने वाले समय में शहर 3 से 10 लाख आबादी वाले श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल कर सके। नगर निगम का मानना है कि इंदौर मॉडल का अनुकरण करने से भिलाई में सफाई व्यवस्था, विकास और नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा।

भ्रमण दल में महापौर परिषद सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, साकेत चंद्राकर, मन्नान गफ्फार खान सहित विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और जोन स्वास्थ्य अधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।