भिलाई में गवाह को धमकाने पहुंचा हत्या का आरोपी, पड़ोसी बाप-बेटे ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

जमानत पर बाहर आया आरोपी महिला गवाह को डराने पहुंचा था, विवाद में उसी के हथियार से हुई हत्या
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जमानत पर बाहर आया हत्या का आरोपी महिला गवाह को डराने के लिए पड़ोसी के घर पहुंचा। लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी बाप-बेटे ने आरोपी के ही चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
भिलाई। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई। यहां सोनू बाबू रेड्डी (26) नाम का युवक, जो कि पांच साल पुराने हत्या के मामले में आरोपी था, जमानत पर बाहर आने के बाद शराब के नशे में अपने पड़ोसी सुधाकर मोहरे के घर पहुंचा।
दरअसल, सुधाकर की पत्नी उसी हत्या के मामले में गवाह थी, जिसके बयान के आधार पर सोनू को सजा सुनाई गई थी। गवाह को डराने के इरादे से सोनू चाकू लेकर घर पहुंचा और धमकाने लगा। इस दौरान उसका सुधाकर और बेटे धन्ना (22) से विवाद हो गया।
विवाद हाथापाई में बदल गया और सोनू के हाथ से चाकू छूटकर गिर गया। इसी बीच बाप-बेटे ने मौके का फायदा उठाते हुए चाकू उठाया और सोनू के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सोनू की वहीं मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। CSP हेम प्रकाश नायक ने बताया कि सोनू आपराधिक प्रवृत्ति का था और पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह गवाह को डराने गया था, लेकिन खुद ही अपनी जान गंवा बैठा।