वैशाली नगर थाना विधिवत उद्घाटन के साथ हुआ शुरू, हवन-पूजन कर किया गृह प्रवेश

विधायक रिकेश सेन और एसपी की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम, थाने परिसर में हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी संपन्न

वैशाली नगर थाना आज विधिवत रूप से शुरू हो गया। विधायक रिकेश सेन ने पूजा-अर्चना और हवन के साथ थाने का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसपी और पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि वैशाली नगर थाना संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और अब यहां से औपचारिक रूप से कामकाज शुरू कर दिया गया है।

भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर थाना का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। विधायक रिकेश सेन ने हवन-पूजन के साथ थाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी और पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विधायक सेन ने कहा कि नए थाने का वातावरण बेहतर है और यहां आने वाले लोगों को सुविधाजनक माहौल मिलेगा। वहीं एसपी ने बताया कि वैशाली नगर थाना एक संवेदनशील थाना है और आज से यहां विधिवत गृह प्रवेश कर कामकाज शुरू कर दिया गया है।

थाने के साथ ही परिसर में बने हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा और उद्घाटन भी संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के बाद थाना स्टाफ ने विधिवत जिम्मेदारियां संभाल लीं।